Rajasthan jail Prahari Name wise Result – The Rajasthan Jail Prahari zone wise & expected Cut-off marks 2025 result is releasing soon. राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा के परिणाम का सभी अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान प्रहरी की ऑनलाइन परीक्षा 12 April को आयोजित करवाई गयी थी जिसका रिजल्ट अभी आना है ।
दोस्तों हम सब का Rajasthan Jail Prhari Result इन्तजार कर रहे है । Rajasthan जेल प्रहरी परीक्षा की अंतिम आधिकारिक उतर तालिका भी जारी हो चुकी है । परिणाम भी तैयार है पर सरकार पर निर्भर है कि वो परिणाम कब जारी करे । राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा का रिजल्ट नहीं जारी होने के पीछे गुर्जर आरक्षण भी एक कारण हो सकता है । हमारी पुलिस यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी से बात हुई थी तो उन्होंने बताया की परिणाम, कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट सब लगभग तैयार है पर परिणाम जारी करने का अंतिम आदेश नहीं है । दोस्तों Rajasthan Jail Prahari पर हमने अनुमानित cut-off छापी है । आप ने निवेदन है कि अपने मार्क्स जरूर कमेंट करे ।
राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा के परिणाम की अनुमानित तारीख June है । पुलिस यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि कल फाइनल आधिकारिक उतर तालिका जारी कर दी गई और अगले सप्ताह तक यानि June तक परिणाम जारी कर दिया जायेगा । अगर सब कुछ ठीक रहा तो परिणाम जल्दी जारी हो जायेगा । दोस्तों आप अपने मार्क्स निचे शेयर करे । जिन लोगो के मार्क्स अच्छे आ रहे है वो फिजिकल की तैयारी शुरू कर दे । राजस्थान जेल प्रहरी शारीरिक दक्षता के कॉल लेटर यानि प्रवेश पत्र परिणाम के बाद जारी होंगे

Rajasthan Jail Prhari Result 2025 Highlights
Recruitment Organization – Rajasthan Subordinate And Ministerial Service Selection Board (RSMSSB)
Post Name – Jail Prahari/Warder
Vacancies – 803
Exam Date – 2025 12 April 2025
Category – Result
Status – To Be Released
Official Website – @ssologinrajasthan.in
12 April Rajasthan Jail Prhari Answer Key Pdf
राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा की आधिकारिक उतर तालिका 2025 को जारी कर दी है । आप अपने रोल नंबर और पासवर्ड (जो कि आपके जेल प्रहरी परीक्षा के एडमिट कार्ड में अंकित है) से आप अपने प्रश्न और उतर देख सकते है । अब बात करते है जेल प्रहरी परीक्षा के परिणाम की । तो दोस्तों उतर कुंजी के बाद आप से उतर कुंजी पर आपत्ति ली जाएगी और अगर कुंजी में कोई बदल होता है आपत्ति के बाद तो फिर से आधिकारिक कुंजी जारी की जाएगी । इस प्रकिर्या में समय लग सकता है यानि अगर ऐसा हुआ तो परिणाम के इस महीने में जारी कि उम्मीद काम है । बाकि आप अपनी राय कमेंट से जरूर दे ।
Rajasthan Jail Prahari Result Name Wise at home.rajasthan.gov.in
राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट की तिथियाँ जल्द ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएँगी। अभ्यर्थी उसे अपडेट कर सकते हैं। राजस्थान जेल प्रहरी के परिणाम की खबर अखबारों में प्रकाशित की जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी परिणाम के बारे में जानना चाहता है तो वह हमारी अपडेट की गई पोस्ट और आधिकारिक वेबसाइट से पढ़ सकता है।
राजस्थान प्रिज़ंस डिपार्टमेंट- राजस्थान जेल वार्डर परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर
राजस्थान जेल वार्डर परिणाम को राजस्थान प्रिज़ंस डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट home.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है कि आप रोल नंबर / नाम के अनुसार जांच सकते हैं। राजस्थान जेल प्रहरी लिखित परीक्षा की योग्यता वाले लोग भौतिक मानक परीक्षण (पीएसटी) / भौतिक क्षमता परीक्षण (पीईटी) के लिए उपस्थित होने के योग्य हैं।
Rajasthan Jail Prahari Cut off Marks 2025
दोस्तों हमने एक अनुमानित कट-ऑफ जारी की है । आप से निवेदन है कि आप अपने मार्क्स जोन के नाम के साथ कमेंट में शेयर करे । और अगर आपको लगता है कि कट-ऑफ में कुछ बदलाव हो सकता है या आपके अनुसार कट-ऑफ कुछ और है तो अपनी राय जरूर कमेंट करे ।
Category | Male | Female |
Unreserved ( general) | 250-300 Marks | 200-300 marks |
OBC | 200-250 marks | 150-200 marks |
SC | 100-200 marks | 100-150 marks |
ST | 100-200 marks | 100-150 marks |
How to check Rajasthan jail Prahari Results (prison warden)
- सबसे पहले अभ्यर्थी राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।
- यानी home.rajasthan.gov.in, यहां लॉग इन करें और क्लिक करें
- इसके बाद जेल प्रहरी रिजल्ट का लिंक चुनें।
- अब अपना नाम, पेपर का नाम, रोल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आपको अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर राजस्थान जेल वार्डर परीक्षा परिणाम का रिजल्ट दिखाई देगा
- अब इसे सेव करके डाउनलोड कर लें। और आगे के इस्तेमाल के लिए सुरक्षित प्रिंट आउट ले लें।
Important links
For Morhttps://rajasthanhelp.in/e Results